दमोह जिले की एक आगनवाड़ी सहायिका बिना सूचना बिना अवकाश के पांच माह से दिल्ली में रह रही हैं

दमोह जिले की एक आगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सविता रैकवार आगनवाड़ी सहायिका, ग्राम- बम्हौरी रेलवे फाटक पटेल टोला में पदस्थ हैं, जो दिनांक 16/04/2023 से लगातार बिना सूचना, बिना अवकाश के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है, जिनको बार-बार पत्र प्रेषित कर जबाव प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया परन्तु आज दिनांक तक इनके द्वारा कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया, जानकारी के अनुसार यह आंगनबाड़ी सहायिका पांच महीने से बिना किसी सूचना दिए एवम नवनिहाल बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए दिल्ली में रह रही हैं, अतः ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद संबंधित पर्यवेक्षक परिक्षेत्र महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जा रही हैं, ग्रामीणों ने मांग की है की या श्री मति सविता रैकवार अपनी सुचारू रूप से सेवाए दे या इन्हे पद से मुक्त किया जाए.
रिपोर्ट – राजेंद्र पटेल