चुनाव देख कुंभकर्णी नींद से जागे भाजपा पार्षद-सुशील शर्मा

भाटापारा –[दबंग केसरी ] नगरपालिका में भाजपा पार्षद दल व विधायक के व्दारा घेराव किया गया जिस पर तीखी टिप्पणी करते हुये वरिष्ठ कांग्रेसी व मण्डी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा के करनी व कथनी नजर आ रही है ,विधायक शिव रतन शर्मा अपनी संभावित करारी हार से विचलित होकर अब नगर की जनता को अपनी सक्रियता दिखाने में लगे है विगत 4 साल 9 महीने में इन्हें भाटापारा नगर पालिका में कोई खोट दिखाई नहीं दिया अपनी गिरती प्रतिष्ठा को बचाने एक बार फिर जनता जनार्दन को गुमराह करने कुंभकर्णी नींद से जाग कर सड़क पर आंदोलन करने मजबूर हुये है।वर्तमान में कांग्रेस से बहुमत वाली पालिका है जहां पर पालिका प्रशासन के व्दारा सतत साफ सफाई का कार्य लगातार की जा रही है , जनता के बीच स्वचछ छबी वाली पालिका प्रशासन है जो कि जनहित में लगातार कार्य करते हुये आ रही है वर्तमान में भाजपा के पास किसी भी प्रकार से कोई मुददा जनता के बीच ले जाने को नही मिल पा रहा है जिसके कारण वे नित्य नये कोई न कोई मुददा बनाकर जनता के बीच आना चाहती है । श्री शर्मा ने कहा कि इसके पूर्व पालिका में भाजपा की बहुमत वाली प्रशासन थी उसके कार्यकाल व वर्तमान कांग्रेस के कार्यकाल को तुलना करे जबकि भाजपा के पास भी उनके छत्तीसगढ में सरकार थी तब उस कार्यकाल में जनता पेयजल संकट व अन्य प्रकार की शासन के योजनाओ को क्रियान्वयन सही ढंग से नही हो पा रहा था । आज प्रदेश के भूपेश सरकार के व्दारा पालिका हित में आम जनता के लिये लागू विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन सही ढंग से संचालन हो रहा है ,आम जनता को सभी के योजनाओं को लाभ पालिका प्रशासनके व्दारा उपलब्ध कराया जा रहा है । रही बात सफाई का वह भी लगातार किया जा रहा है किन्तु वर्तमान में भाजपा के पास कोई मुददा नही होने पर ढोल की तीन पात की कहावत को चरितार्थ करते हुये ढोल नगाडा पीट रहा है । वर्तमान में जनता जाग चुकी है व पूरी तरह समझ रही है कौन हितेषी है ।
रिपोर्टर -शत्रुहन प्रसाद साहू