भटगांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी द्वारा निकाला गया जुलूस

सूरजपुर जिले के भटगांव कॉलरी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के द्वारा जुलूस निकाला गया जुलूस बाजार पारा चौक से ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के कार्यालय से होते हुए न्यू माइन्स कॉलोनी से गुजरकर मेन रोड होते हुए निकली जिसमें जगह-जगह लंगर का इंतजाम भी किया गया था मेन रोड में पेंटर खान अपने गैरेज के पास लंगर का इंतजाम किए उसके बाद जुलूस आगे बढ़ता गया और आगे बस स्टैंड के पास अब्दुल हफीज नायब सदर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के द्वारा लंगर का इंतजाम रखा गया था और इसी क्रम में जुलूस आगे बढ़ता गया मेन रोड में सलीम अंसारी के द्वारा फल वितरण और अंत में मनोकामना होटल के पास स्प्राइट एवं माजा का इंतजाम सचिव अजहर अंसारी के द्वारा किया गया किया गया वहीं पर लड्डू का वितरण इरफान कुरैशी के द्वारा भी किया गया जुलूस शांति से पूरे नगर में भ्रमण की और वापस अपने बाजार पारा में कार्यालय के पास आकर सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ मांगी गई जुलूस निकालने में अहम योगदान ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी एवं नौजवान कमेटी का रहा जिसमें मुख्य रूप से ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के सदर मोहम्मद हबीब अंसारी सचिव अजहर अंसारी खजांची अरशद अंसारी नायब सदर अब्दुल हफीज नायब सचिव सोहेल मंसूरी इस्लाम अंसारी फैयाज अंसारी दस्तगीर अंसारी सगीर अंसारी नियाज अंसारी कमरुद्दीन अंसारी रशीद कुरेशी इरफान कुरैशी नदीम अंसारी सलीम अंसारी। हीरो जुबेर अंसारी शाहाबाजअंसारी अनवर अंसारी गुड्डू गुलजार कुरेशी शमशेर कुरैशी अमन राजा आहिल राजा शब्बीर अंसारी मौलवी हनीफ अंसारी औरंगजेब अंसारी इस्लाम अंसारी छोटे हाफिज महताब आलम कारी परवेज अंसारी कारी नौशाद अहमद नौजवान कमेटी के सदर दानिश इकबाल आसिफ अंसारी आरिफ अंसारी सादिक अंसारी मे राज अंसारी दानिश अंसारीइत्यादि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए
रिपोर्टर – अजहर अंसारी