अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में शामिल हुए नौ गांव, शासन से मिली मंजूरी
संवाददाता – रशमी राजपूत
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) का दायरा खैर नगर पालिका तक बढ़ गया है। शासन ने खैर क्षेत्र के नौ गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इन गांवों में पटपर नगला, जेसी नगला, रूपा नगला, धुंधी नगला, रायपुर, भोपा नगला, विशनपुरी, सेवा नगला, फत्ते नगला हैं।
इस संबंध में एडीए सचिव दीपाली भार्गव ने बताया कि नगर पालिका खैर की सीमा से सटे गांवों को एडीए में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। बता दें कि 30 मई 2023 को हुई 82 वीं बोर्ड बैठक में 407 राजस्व गांवों को शामिल कर प्राधिकरण का विस्तार किया गया। वर्तमान में प्राधिकरण में 609 गांव शामिल हैं।