आई वी ओ सौसर एवं सौसर आई वी ओ फिजिकल एकेडमी ने शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई

आज गुरुवार दिनांक 28 सितंबर 2023 को प्रातः 6:15 बजे शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई जाएगी गई शहीद भगत सिंह चौक में कार्यक्रम रखा गया जिसमे सर्व प्रथम सरदार भगत सिंह के चित्र पर पुष्प हार चढ़ते हुए सभी यूवा सेना द्वारा पुष्प अर्पित किए गए, आयोजन आई वी ओ जिला महासचिव प्रदीप कलसकर, वेटरन रत्नाकर अंबडकर, आशीष ठाकरे के द्वारा किया गया जिसमे भारत माता की जय, शहीद भगत सिंह अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए गए फिजिकल एकेडमी के यूवा ने कार्यक्रम में जोश भर दिया और देश भक्ति की शेरो शायरी से पूरा माहौल राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत हो गयाराहुल उईके,विशाल रूंघे,विशाल वाघ,सूरज सहारे,देवेंद्र बआवइसटआलए,पीयूष कापसे,विलास उईके,विशाल पाटिल,अक्षय कोडापे,रोशनी इवनाती,पिंकी इवनाती,शीतल इवनाती,शिवानी धुर्वे,आकांक्षा यादव,भारती कुमरे,शीतल कोडापे
शुभांगी कोडापे आदि यूवा उपस्थित थे
रिपोर्टर – धिरज सिंह चंदेल