जमीन अधिग्रहण पर विधायक भूरिया ने लिखी चिट्ठी |
रिपोर्टर —पपीश पानेरी झाबुआ |
झाबुआ जिले के राणापुर क्षैत्र में खदान के लिए भूमि अधिग्रहण किये जाने का मुद्दा जिले के साथ प्रदेश स्तर पर भी उठ गया है | इस मामले में झाबुआ विधायक डाक्टर विक्रांत भुरिया द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने को कहा | कुछ दिनों पहले विधायक डाक्टर विक्रांत भुरिया को संज्ञान में आया की राणापुर क्षैत्र के ग्राम भूतखेडी, सालारपाडा, मातासुला आदि ग्राम पंचायतों की जमीन खदान के लिए अधिग्रहित की जा रही है तब झाबुआ विधायक डाक्टर विक्रांत भुरिया ने चिंता जाहिर करते हुए पाती कलेक्टर को लिख दी | चिट्ठी में विधायक डाक्टर विक्रांत भुरिया ने लिखा है कि यह अधिग्रहण आदिवासी समाज के हितों के प्रतिकूल है| यह न केवल आदिवासी समाज के लिए आजीविका का एक सशक्त माध्यम है अपितु आदिवासी समाज की संस्कृति व सामाजिक पहचान का अभिन्न अंग है| डाक्टर विक्रांत भुरिया ने आगे लिखा कि बगैर ग्रामवासियों की सहमति व उचित पुनर्वास किये बिना यदि जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो हम इसे मंजूर नही करेंगे | और बगैर उचित कार्यवाही और बातचीत के यह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढाया जाता है तो हम इसका पूरी ताकत से विरोध करेंगे| अंत में डाक्टर विक्रांत भुरिया ने कलेक्टर से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने व स्थिति स्पष्ट करने का कहा|