तिल्दा नेवरा शहर मे नालीया हुई जाम कई घरो मे घुसा नाली का गंदा पानी
रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
रायपुर: तिल्दा नेवरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 में वार्ड का हल बहुत ही खराब है। गली से गुजरना दुभर हो गया है। वार्ड में बनी नाली महीनो से साफ नही हुआ है ।जिसका नतीजा घरों में गंदा पानी घुस गया है ।वार्ड वासी बहुत ही त्रस्त है। वार्ड पार्षद ध्यान नहीं दे रही है जबकि s c आरक्षित वार्ड है। जिसके चलते कलेक्टर से अलग से निधि मिलता है। बताया गया है की अंबेडकर चौक ,राम पंजवानी की वार्ड का पानी यांही बनी नाली से गुजरता है यह नाली कृष्णा कालोनी तक गया किंतु कालोनी में नाली को बंद कर दिया गया है। जिसकी सूचना नगर पालिका ,सीएमओ को दे दी गई है किंतु अभी तक कोई सुध नहीं लिया है आज उसी का नतीजा है की वार्ड क्रमांक 4 की गलीयो में कीचड़ भर गया है आम नागरिकों को चलना दुभर हो गया है। वही वार्ड क्रमांक 4 की गली शोभा हॉस्पिटल के पास बनी कंक्कृति कारण हुआ है वहा से मोटर साइकिल नही निकल सकता नगर पालिका में पढ़ा लिखा इंजीनियर है जो रास्ता बनवाया है वहा से मोटर साइकिल नही निकल सकता वहा रास्ते को इतना ऊंचा कर दिया है की गाड़ी नही चढ़ पा रही है नगर पालिका में कैसा इंजीनियर है जो रोड को नही देखा तिल्दा नेवरा नगर पालिका में इंजीनियर है सीएमओ है अध्यक्ष है इस पर किसी का ध्यान नहीं गयावही कुछ महीना पहले तुलसी नेवरा से अंबेडकर चौक तक ,और अंबेडकर चौक से गुरु घासी दास चौक तक डिवाइडर पास हुआ था एक सप्ताह काम चला दुकानों में लगी टीना छावनी को हठ वाया गया वहां न ही डिवाइडर बना है और, नहीं लाइट लगा है उस रोड पर आय दिन दुर्घटना होती रहती है किंतु उस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है लगता है किसी बड़े दुर्घना का इंतजार कर रहे है।