तीन दिवसीय (एफएलएन) बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण गैर आवासीय प्रशिक्षण के पहले बैच का कार्यक्रम संपन्न

बड़कागांव / बड़कागांव प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में गुरूवार को शिक्षा विभाग और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम का निपुण भारत के अंतर्गत दिए जा रहे प्रथम बैच में तीन दिवसीय गैर आवासीय (एफएलएन) मुलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के 35 हिंदी भाषा के शिक्षक, शिक्षिकाओं को बुनियादी साक्षरता के आठ घटकों मौखिक भाषा, विकास ध्वनि ,जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन समय पर विस्तार से समझ बनाने का कार्य किया गया । प्रशिक्षण देने का कार्य बतौर प्रशिक्षक शिवराम शर्मा देवकांत शर्मा रविशंकर पाठक और रूम टू रीड में सनी कुमार और सुजीत कुमार भी उपस्थित रहे। तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उपरोक्त प्रशिक्षकों ने बताया कि 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को निपुण भारत योजना के तहत मुलभुत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से अवगत कराने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे बच्चों को पढ़ना-लिखना एवं मुलभूत संख्या का ज्ञान देना मुख्य उद्देश्य था । यह प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद एवं बीपीओ प्रहलाद गुप्ता के देखरेख में संपन्न हुआ आगामी तीन और बैच जिसमें 35 –35 शिक्षकों का और प्रशिक्षण होना है। इस प्रशिक्षण में मौके पर प्रशिक्षक तथा प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट / हरिशचंद्र प्रसाद