सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी पैदाल चल कर जताया विरोध

गंज बासौदा- 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सभी सफाई कर्मी इकट्ठे होकर स्टेशन हनुमान जी के मंदिर से नगर पालिका तक सभी चौक चौराहा से होते हुए नारे लगाते भाषण देते और अपनी मांगों को रखते हुए पैदल चलकर अपना विरोध दर्ज कराया वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सड़क और गलियां कचरे से फट चुकी है चार दिन से सड़कों पर और गलियों में ना तो झाड़ू लगी है और ना ही कचरा उठाया गया सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं इसके चलते नगर में घर-घर से कचरा उठाने का अभियान बंद पड़ा हुआ है जिसके सफाई भी नहीं हो रही है नागरिकों का कहना है हड़ताल कब तक चलेगी इसका कोई ठिकाना नहीं इसके चलते समस्या विकराल हो सकती है नगर पालिका ने नागरिकों से कचरा घर पर ही रखने का आव्हान किया है इससे हड़ताल खत्म होने के बाद उसे बाहनों में डालें क्योंकि सड़क और नालियों की सफाई का कोई हल न होने से नगर में गंदगी लगातार बढ़ती जा रही है
रिपोर्टर डॉ राधेश्याम जाटव