अवलेश्वर से असावता मार्ग की सड़क के खस्ताहाल, मंत्री मीणा का नहीं है इस और ध्यान….
रिपोर्ट राहुल राव
प्रतापगढ़ (राजस्थान)। अवलेश्वर से असावता मार्ग की हालत लंबे समय से खस्ताहाल बनी हुई है। कई बार आवाज उठाने के बावजूद जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली। खस्ताहाल सड़क से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।
अवलेश्वर से असावत तक करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क वक्त से साथ जर्जन व खस्ताहाल हो चुकी है। इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को हर व्यक्त हादसों को डर सताता रहता है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। रोड पहले ही एक लाइन है। सामने आने वाले वाहन को रास्ता देने के लिए एक वाहन को रोड से नीचे उतरना पड़ता है। सबसे ज्यादा खतरा दो पहिया वाहन चालक को रहता है। रोड की साइडे खराब होने से दोपहिया वाहन रोड के किनारे नहीं चल पा रहे है। रोड से नीचे उतरने के बाद रोड पर चढ़ते समय दुर्घटनाओं को शिकार हो रहे हैं। कई राहगीर तो दुर्घटना का शिकार होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक इस मार्ग की सुध नहीं ली गई है। लोगों ने मांग की है कि इस रोड की जल्द ही मरम्मत की जाए।
दोपहिया चालक दुर्घनाग्रस्त —
सड़क पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है, लेकिन सड़क पर बने गहरे गड्ढों व दरारों की वजह से आम राहगीरों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के इन गड्ढों को बचाने के चक्कर में आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
रहगीरों की परेशानी —
ग्राम से प्रतिदिन प्रतापगढ़ जाना पड़ता है। रोड की हालत बहुत ही खराब हो रही है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। इनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।
अवलेश्वर से असावता का रास्ता मात्र 15 मिनट का है, लेकिन खस्ताहाल सड़क के चलते 10 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 30 मिनट से अधिक का समय लग जाता है। वहीं कई बार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाता है।
इस मार्ग के आसपास लोगों के खेत है। इस पर दिनभर किसानों को अपने खेतों पर आना-जाना लगा रहता है। मुख्य मार्ग होने से वाहनों का आवागमन भी दिन व रात चलता रहता है। रोड की खस्ताहालत होने से कई बार वाहन पलट जाते हैं।