एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

बड़वाह: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर बड़वाह के अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुखिया से शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक ज्ञापन प्रेषित किया और शीघ्र ही प्रदेश में एक्ट को लागू करने की मांग की गई!
विस्तृत जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ बड़वाह के सचिव महेंद्रसिंह अमई ने बताया कि यह वकीलों कि पुरानी मांग है! वकीलों पर हमलों की बढ़ती हुई घटनाएं को देखते हुए वकीलों के संरक्षण और सुरक्षा कि दृष्टि से इस एक्ट को प्रदेश में लागू किया जाना आवश्यक है! पूर्व में भी प्रदेश कि राजधानी भोपाल में वकील पंचायत के माध्यम से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र ही लागू करने की घोषणा की गई थी, किंतु एक लंबी अवधि बीतने के उपरांत भी इस एक्टर को लागू नहीं किया गया!
प्रदेश भर के अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को प्रदेश में लागू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, एक बार फिर मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर वकीलों ने एक बार पुनः अपनी मांग को दोहराते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह को प्रेषित किया गया!
मुख्यमंत्री के नाम से प्रेषित ज्ञापन का वाचन श्यामकुमार प्रजापति द्वारा एवं आभार संघ के अध्यक्ष प्रणयकुमार गावशिंदे द्वारा व्यक्त किया गया!
इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष पुराणिक,इंतेख्याब अली, जोगेंद्र तिवारी,मुकेश जाट,अकबर खान,शुभम जाट,नीरज शर्मा, टी.आर.राठौड़, विवेक जोशी,हेमेन्द्र सोलंकी,महेंद्र सोलंकी,विकास यादव,आबताब सैयद,योगेश सोनी, गोविंदा तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता उपास्थित थे!
रिपोर्ट विपिन जैन