सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन गांधी की आगामी फिल्म होगी ममा नंबर वन
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल
दल्लीराजहरा।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन गांधी द्वारा लगातार फिल्में दी जा रही है जिसके चलते वर्तमान समय पर पवन गांधी को लेकर पुरे छालीवुड में खुशी भरा माहौल बना हुआ है जानकारी के अनुसार अभिनेता पवन गांधी द्वारा पहले कहानी को समझा जाता है फिर उसी अनुसार अपने को ढाला जाता है फिर फिल्म के लिए सहमति दी जाती है । पवन गांधी द्वारा बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया जाता है जिसके चलते पवन गांधी आमजनों के दिलों पर राज कर रहे हैं। पवन गांधी ने बताया कि हंसते फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा ममा नंबर वन फिल्म का मुहूर्त किया गया है फिल्म की कहानी पारिवारिक है जिसमें दर्शकों को हंसी मज़ाक के साथ कुछ आंसू भी बहाने पड़ेंगे फिल्म ममा नंबर वन एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें परिवार की हर वास्तु स्थिति का चित्रण है।ममा नंबर वन में मुख्य भूमिका में सुप्रसिद्ध अभिनेता पवन गांधी है साथ ही अन्य कलाकार भी फिल्म में अपना अभिनय करेंगे। फिल्म की शूटिंग दुर्ग या बालोद जिले में की जायेगी जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है ।