देवेंद्रनगर बांध में गणेश विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव में घर-घर में विराजित प्रतिमाओं का विसर्जन देवेंद्रनगर बांध में हुआ किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए शासन द्वारा पुलिस की व्यवस्था गोताखोरों की व्यवस्था एवं जिससे तैरते नहीं बनता और ज्यादा संख्या में उतरने से मना किया गया हर किसी को इस संबंध में समझाइए दी गई सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन कर लें और समय से घर जाए बीते कुछ सालों में मूर्ति विसर्जन में छोटे बच्चे मूर्तियों को लेकर उतर जाते थे जिससे कुछ घटनाएं हुई इसके मद्देनजर किसी भी बच्चों को बांध में उतारने के लिए मना किया
रिपोर्टर=सुधीर अग्रवाल