झिलमिलाती झाकियों में झलका इंदौर का गौरवशाली इतिहास अनंत चतुर्दशी का भव्य चल समारोह

दबंग केसरी मां अहिल्या की नगरी इंदौर जिसको उत्सवों की नगरी कहा जाता है कोई भीं त्योहार हो लोगो का जोश और उत्साह भरपूर ही रहता है .झाकियो और अखाड़े का संचलन 98 वर्ष पूर्व परंपरा है.झाकियों को देखने मानो पूरा शहर ही उमड़ पढ़ा,शहर की सड़के बहुरंगी रोशनी से चमक रही थी,सैकड़ों अखाड़ों ने अपने पहलवानों तथा महिला शक्ति ने अपने शस्त्रकला का प्रदर्शन किया,रात भर झांकिया को निकलने का सिलसिला देखते ही बनता है सुबह 6 बजे तक झांकी मार्ग दर्शको से पूरी तरह से भरा हुआ था, कमिश्नर तथा कलेक्टर इलाया राजा ने खजराना गणेश मंदिर झांकी की पूजा अर्चन कर झांकी को चल समारोह किया. खजराना गणेश मंदिर ,इंदौर विकास प्राधिकरण,नगरनिगम,होप टैक्सटाइल,कल्याण मिल,मालवा मिल,हुकुमचंद मिल,स्वदेशी मिल,राजकुमार मिल,स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी,जय हरसिद्धि मां सेवा समिति,श्री शास्त्री कॉर्नर नवयुवक मंडल समितियों ने अपनी झाकियों बड़े ही सुन्दर आकर्षक रूप से सजाया .राजकुमार मिल की झाकी को निर्णायक समितियां द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया,मालवा मिल ,स्वदेशी मिल को द्वितीय पुरस्कार,हुकुमचंद मिल को तृतीय पुरस्कार , विशेष पुरस्कार कल्याण मिल,होप मिल को दिया गया.झाकियों के स्वागत के लिए सैकड़ों स्वागत मंच लगाए गए,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी झाकियों के साथ भजन गाते दिखे ,विधायक रमेश मेंदोला ,विधायक आकाश विजयवर्गीय ,सांसद शंकर लालवानी,विधायक मालिनी गौड़,विधायक संजय शुक्ला,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे,कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चावड़ा,हिंद रक्षक मंच के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य सिंह गौर,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस पिंटू जोशी पार्षद गण ,जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ झाकियों के चल समारोह में आए।
रिपोर्ट अर्पित माहेश्वरी