गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा, भजनों पर थिरके भक्त
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज।मंगलवार को सिरोंज से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम हरिपुर में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा एवं श्री राम कथा का महोत्सव का आयोजन 3 सितंबर प्रारंभ किया गया। जिसमे दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होता हुए माता मंदिर पर पहुंचीं जहां कलशों की पूजा अर्चना की गई और वहां से चलकर कलश यात्रा कथा पंडाल पर पहुंची। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसमे ग्राम की कन्याएं और महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा के आगे आगे मुख्य यजवान अपने सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे एवं उसके आगे बैंड बाजे चल रहे थे। बैंड बाजों की धुन पर ग्राम के युवा थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष ब बच्चे सम्मिलित हुए। कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। श्री मद भागवत कथा के वाचक. अंकित कृष्ण बटुक जी बटेश्वर विदिशा श्री राम कथा प्रवक्ता पूज्य देवी राम किशोरी जी विद्या स्थल अयोध्या द्वारा श्री मद्भागवत कथा एवं श्री राम कथा का रसपान किया जावेगा। कलश यात्रा के उपरांत पदाधिकारियों का किया स्वागत किया जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष दरयाव सिंह कुर्मी हरिपुर सरपंच मुकेश पटेल खोंदूपुर सरपंच गजराज पटेल समदपुर सरपंच उत्तम पटेल चकना सरपंच राधारमण पटेल हरिपुर सह सचिव भारत पटेल आदि का स्वागत किया गया सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। एवं श्री राम कथा शाम 7.30 से रात्रि 12 तक चलेगी। श्री राम कथा एवं श्री मद्भागवत कथा का आयोजन ग्राम वासी हरिपुर द्वारा कराया जा रहा है।