विधानसभा एक से प्रत्याशी बनते ही एक्टिव हुए कैलाश विजयवर्गीय, विकास की दी सौगात

विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा एक से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान संभाल लिया है, जहां विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 5 को विकास की सौगात दी। इसी के साथ विजयवर्गीय ने विकासकार्यों का श्रेय बीजेपी पार्षदों को देते हुए आने वाले दिनों में विधानसभा एक को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का दावा ठोंका है।
विधानसभा एक से बीजेपी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, आज हमने विकास दिन बनाया है, और नगर निगम के माध्यम से हमारे पार्षद भाइयों की सक्रियता से इस वार्ड में हम 1 करोड़ 70 लाख के कामकाज करेंगे। विकास करना हमारा उद्देश्य रहा है, हमारी पहचान विकास से है, और ये विकास कभी नहीं रूकेगा, जैसे मैंने दूसरी विधानसभाओं में विकास किया है, यहां भी हम विकास करेंगे, ऐसा विकास करेंगे की लोग देखते रह जाएंगे। देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा एक से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान संभाल लिया है, जहां विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 5 को विकास की सौगात दी।
विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 5 के लिए गुरूवार का दिन बेहद खास रहा, जब इस वार्ड के लिए विकास के कई काम सौगात बनकर आए हैं। बीजेपी की ओर से विधानसभा एक के प्रत्याशी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय ने करोड़ो की लागत से होने वाले इन विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इस दौरान एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान समेत तमाम जनप्रतिनिधि और रहवासी मौजूद रहे।
विजयवर्गीय ने शुरू किया प्रचार
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मिशन 2023 के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जहां इंदौर की विधानसभा एक से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए थे। वहीं इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा एक के बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद अपने जनसंपर्क का आगाज किया था। कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया था, जहां कैलाश विजयवर्गीय पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विजयवर्गीय के साथ नजर आ रहे थे।
रिपोर्ट शैलेन्द्र पंड्या