हत्या के मामले का 48 घंटे के अंदर हुआ खुलासा
रिपोर्टर चैन कुमार चंन्द्राकर
दंबग केसरी कवर्धा
जिला कबीरधाम – पुलिस चौकी दशरंपगुर थाना पिपरिया में दिनाँक 02.09.2024 की शाम 06.00 बजे जरिये मोबाईल के ग्रामीणो से पुलिस चौकी प्रभारी दशरंगपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चुचरूंगपुर खार बडे परिया डबरी मे पानी अंदर अज्ञात व्यक्ति मृत हालत मे पडा है l उक्त सूचना तस्दीक पर दशरंगपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहूंचकर मर्ग इंटिमेशन क्रमांक 00/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जिला कबीरधाम को सूचित किया गया। बाद शव को डबरी के पानी से बाहर निकलवाकर निरीक्षण किया गया जिसमे अज्ञात मृतक के सिर के पीछे भाग मे गंभीर चोंट दिखाई दिया। रात्रि होने एवं मौके पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने के कारण शव का सुरक्षार्थ जिला अस्पताल के शव गृह मे रखवाया गया तथा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिए शव के फोटो को विभिन्न वाट्सअप ग्रुपो मे शव के पहचान हेतु प्रसारित किया गया। जिस पर लेखराम चंद्रवंशी द्वारा जिला अस्पताल कवर्धा में आकर उक्त शव को अपने भाई रोहित चंद्रवंशी ग्राम फांदाटोर थाना पिपरिया का होना पहचान किया गया। बाद शव के पोस्टमॉर्टम बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक रोहित चंद्रवंशी की मृत्यु सिर में गंभीर चोट लगने के कारण से होना तथा हत्या करना लेख किये जाने पर पुलिस चौकी दशंरगपुर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में श्री प्रतीक चतुर्वेदी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) एवं थाना प्रभारी पिपरिया, प्रभारी सायबर सेल की अलग-अलग टीम गठित कर पृथक-पृथक बिन्दुओ पर मामले की विवेचना तथा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रांरभ किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया गया तथा मृतक के संबंध में आसपास ग्रामीणजनों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि वर्ष 2022 में मृतक द्वारा ग्राम केसली के दीपचंद चंद्रवंशी के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया था। जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 807/24 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना जांच में लिया गया था। उक्त घटना को लेकर आहृत दीपचंद चंद्रवंशी का पिता नकुल चंद्रवंशी का परिवार मृतक से रंजिश रखता था। उपरोक्त सभी प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त तथ्यों के आधार पर नकुल चंद्रवंशी एवं उसके लड़का हेमु चंद्रवंशी से बारीकी से पुछताछ किया गया। जो आरोपी नकुल चंद्रवंशी ने बताया कि मृतक रोहित चंद्रवंशी के द्वारा पूर्व में इसके बड़े लड़का दीपचंद चंद्रवंशी के सिर में पीछे की ओर प्राणघातक हमला किया था। इसी रंजिश को लेकर जग्गु धुर्वे ग्राम बिटकुली खुर्द के साथ रोहित चंद्रवंशी की हत्या किये जाने की षड़यंत्र रचा गया। जो आरोपी जग्गु धुर्वे द्वारा घटना दिनाँक को रोहित चंद्रवंशी के सिर में प्राणघातक वारकर उसकी हत्या कर दिया गया। रोहित चंद्रवंशी की हत्या के वारदात का तरीका पूर्व में नकुल चंद्रवंशी के लड़का दीपचंद चंद्रवंशी को जिस तरह से सीर में चोट पहूंचाया गया था, उसी तरह से आरोपियों द्वारा मृतक रोहित चंद्रवंशी को मारने का षड़यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी जग्गु धुर्वे के निशानदेही पर घटना के दौरान पहने गए कपड़े, साइकिल,घटना में प्रयुक्त हथौड़ा को जप्त किया जा रहा है l आरोपी नकुल चंद्रवंशी का लड़का हेमु चंद्रवंशी द्वारा आरोपी जग्गु धुर्वे को घर से भगाने में सहयोग करने और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर साक्ष्य मिटाने के कारण मामला का सह आरोपी पाया गया है l तीनो अरोपियों को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, पुलिस चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक अरिवंद साहू, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक संतोष मिश्रा, निरीक्षक आशीष कंसारी एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे, चंद्रकांत तिवारी एवं थाना पिपरिया, पुलिस चौकी दशरंगपुर, सायबर सेल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा