मुहम्मद पैंगम्बर साहब के जन्मदिन पर जामा मज्जिद से निकला भव्य जुलूस

दबंग केसरी बैतूल । आमला नगर में जामामज्जिद से मुहम्मद पैंगम्बर साहब के जन्मदिन पर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के जामा मज्जिद से प्रारम्भ हुआ पुराना आमला थाना पीर मंजिल जनपद चौक आमला बस स्टेंड रेल्वे कालोनी होते हुए हवाई पट्टी से होते हुए बोडखी पहुचा, बोडखी से हवाई पट्टी से होते हुए जुलूस नगर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए बारहक्बाटर तहसीलदार की चाल में स्थित छोटी मज्जिद के सामने समाप्त हुआ। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस का स्वागत करने के लिए चौक चौरहू पर जलपान एवं स्वादिष्ट प्रसादी का इंतजाम किया था इस दौरान मुस्लिम समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने सभा को संबोधित किया। जुलूस में तिरंगे और धार्मिक झंडे के साथ रंग बिरंगे आतिशबाजी मनमोह रही थी।
रिपोर्ट – राजू खातरकर