बाल छात्र कमेटी मुहाल नम्बर 6 सदर में 56 भोग एवं महाआरती का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर- मुकेश हरयानी
सागर/ बाल छात्र कमेटी मुहाल नम्बर 6 सदर बाजार सागर के तत्वाधान में छप्पन भोग एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें अनारदानों के साथ सभी को गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने एकता का परिचय दिया व छोटी-छोटी झलकियों के साथ मुहाल नंबर 6 झूम उठा आज सभी भक्त जनों ने बड़े प्रेम पूर्वक गणपति जी को हर्षोल्लास के पूर्वक खुश किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
मनीषा केसरवानी, रचना केसरवानी दिव्यांका केसरवानी, रूक्मिणी केसरवानी, स्मिता केसरवानी, पूनम केसरवानी ,तृप्ता केसरवानी ,नमिता केसरवानी मुहाल नम्बर 6 की सभी महिला सशक्तिकरण ने मिलकर प्रोत्साहित किया। जिसमें कमेटी सदस्य विक्रम केसरवानी, मुकेश हरयानी, नीतेश केसरवानी, विश्वास केसरवानी ओमी हरयानी, दीपा, वंदना, शिवानी, आकांक्षा,,सारिका , शारदा, प्रियंका बाल छात्र कमेटी के सभी सदस्यों बड़े हर्षोल्लास के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।