Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

अंतरराज्जीय चोर गिरोह के 4 सदस्य धराए…बल्ब बेंचते हुए कीमती सामान पर रखते थे नज़र, मौका मिलते ही करते थे चोरी*

रिपोर्ट  लोकेश मालविया

पिपरिया/नर्मदापुरम पिपरिया शहर में लगातार चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत मंगलवारा थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्त में लिया है। गिरोह के ये लोग बाजार में एलईडी बल्ब बेंचते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत व्यस्ततम बाज़ारों व दुकानों पर लोगों के पास रखे कीमती सामान व नगदी पर नज़र रखते थे और मौका मिलते ही उनपर हाथसाफ कर देते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के शोभापुर रोड नया बस स्टैंड पर 8 दिसंबर सोमवार को एक महिलायात्री सलोनी राय निवासी चांदोन थाना पथरौटा जिला नर्मदापुरम के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरों पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया था। महिला ने जिसकी रिपोर्ट दिनाँक11 दिसंबर को मंगलवारा थाने आकर दर्ज कराई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देशन व एस.डी.ओ.पी. कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में मंगलवारा थाना टी.आई. गिरीश त्रिपाठी ने तत्काल एक्शन लेते हुए टीम गठित कर आरोपियों की पड़ताल शुरू करदी। सर्चिंग के दौरान रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस टीम ने फरियादी महिला द्वारा बताए हुलिए के आधार पर एक एलईडी बल्ब बेंचने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे उसने अपना नाम बबलू पिता राधेलाल अहेरिया (35) निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला हाथरस उत्तरप्रदेश होना बताया। युवक से थाने लाकर बसस्टैंड में सोने चाँदी के जेवरात चोरी समेत पिछली अन्य चोरियों को लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ पिपरिया के लोहिया वार्ड में किराए का मकान लेकर रह रहा हैं। युवक ने बताया कि वे दिन में बल्ब बेंचते हुए मौका देखकर चोरी करते हैं। हिरासत में लिए गए युवक ने बसस्टैंड पर महिला यात्री के सोने चाँदी के जेवर की चोरी समेत 4 महीने पहले मंगलवारा बाजार स्थित मार्केट की कुछ दुकानों के ताले तोड़कर व शटर खींचकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपी युवक की निशानदेही पर ही उसके अन्य साथियों गौरव शर्मा एंव जितेंद्र अहेरिया, मुकेश अहेरिया, हरकिशन अहेरिया, चंद्रवीर धोवी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने भी मार्केट में हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से बसस्टैंड पर महिला के बैग से चोरी किया गया सोने का हार कीमती 1,40000,

चांदी की पायल कीमती 10,000

नगदी 40,000 समेत कुल 1,90000 का चोरी का मसरुका बरामद किया है। उल्लेखनीय हैकि सभी 6 आरोपी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस उत्तरप्रदेश के निवासी होना बता रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 379, 380, 457 के तरह मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया है। बहरहाल चोरी की वारदात में संलिप्त अंतरराज्यीय इस चोर गिरोह का नेटवर्क मध्यप्रदेश में कितना सक्रिय है? इन्होंने और कहाँ कहाँ वारदातों को अंजाम दिया है? साथ ही इन्हें किराये से रखने वाले किरायेदारों पर पुलिस कौनसा एक्शन लेने वाली है? लेगी भी या नही? येभी आगे देखने वाली बात होंगी । सवाल येभी हैकि क्या बाहरी राज्यों से आये किरायेदारों को रखने सम्बंधित मकानमालिकों के लिए कोई गाइडलाइन है? अगर हाँ तो इसका पालन मकान मालिक कर रहे हैं या नही येभी पुलिस जाँच का विषय हो सकता है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, उ.नि. किशन उइके, उ.नि.रामचंद्र खातरकर, उ.नि.भागचंद धुर्वे,स.उ.नि. प्रकाश सिंह राजपूत, स.उ.नि.गणेश राय, आरक्षक विनोद विल्थरिया, आरक्षक चंद्रप्रकाश साहू, आरक्षक राममोहन रजक,आरक्षक रामेश्वर उइके की उल्लेखनीय भूमिका रही । साथ ही प्रधान आरक्षक विजय ,आरक्षक पूनम सिंह,आरक्षक मनोहर दायमा, आरक्षक अफसर खान, आरक्षक संयोगिता वर्मा, आरक्षक अमरदास,आरक्षक विकास मेहरा, आरक्षक सुनील चौधरी व आरक्षक नीलेश रघुवंशी की भी सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!