कलेक्टर श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की
रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान
आगर मालवा । समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र शासन की योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाने एवं वंचित व आकांक्षी लोगों को योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लाभ देने हेतु आगर मालवा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए आगर मालवा जिले को सर्वसुविधायुक्त 04 आईईसी वैन प्राप्त हुई है, जो प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित करेगी।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होंगे तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय सीएमओ एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित जनपद सीईओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईइसी वैन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री जी के संदेश का वाचन, संकल्प वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख, तकनीकी सत्र के रूप में ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीक आदि की जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी विजेता को पुरस्कार सम्मान आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 01ः30 बजे तक एक पंचायत एवं दोपहर 02ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक एवं आवश्यकता अनुसार रात्रि तक दूसरी पंचायत में संचालित होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखंड बडौद में 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत बराह से शुरू होकर सुहागढ़ी पहुंचेगी। विकासखंड आगर में ग्राम पंचायत आमला से शुरू होकर महुडिया पहुंचेगी, विकासखंड नलखेड़ा में ग्राम ताखला से शुरू होकर हिरनखेड़ी पहुंचेगी एवं विकासखंड सुसनेर में ग्राम बराई से शुरू होकर, गुराडिया सोयत पहुंचेगी। यात्रा एक दिन में निर्धारित रूट पर चलते हुए 02 पंचायत को कवर करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाएंगे, आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा किसानों, पशुपालकों, मछुआरे समुदाय को क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा आधार अपडेशन का शिविर लगाया जाएगा, कृषि विभाग द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करने हेतु स्टॉल लगाया जाएगा, साथ ही पात्र किसानों को लाभान्वित करवाएंगे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय समस्त पेंशन योजना के आवेदन प्राप्त करेंगे साथ ही स्टॉल लगाकर जनमानस की शंकाओं का समाधान करेंगे तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करवाते हुए पंजी संधारित करेंगे। समस्त विभाग केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं में पात्र हिताग्राहियों को लाभान्वित करवाएंगे।