स्टाप डेम मे ठीक से नहीं किया गेट बंद पानी का नहीं हो सका ठहराव

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा =जिला प्रशासन ने करीब दो माह पहले सभी स्थानीय प्रसासन को यह आदेश दिया था की आगामी फ़सल को देखते हुए सभी स्टाप डेम के गेट बंद अच्छे से बंद करे ताकि वारिश के बहते हुए पानी को रोका जाए ओर रुके हुए पानी का उपयोग किसान भाई अपनी फसलों को सींचने मे कर सके। मगर ग्राम पंचायत झालोन द्बारा इस कार्य मे लापरवाही वरती गई, ग्राम पंचायत जुनून के अंतर्गत आने वाले आश्चर्य ग्राम नदिया हर में बाहरी नाले पर बना स्टाफ दम को पंचायत द्वारा ने लापरवाही पूर्वक बंद किया था जिसके चलते पानी लगातार लिक होता गया जिसके स्टाप डेम मे पानी बिल्कुल नहीं बचा है,। अभी स्टाफ डैम में पानी न होने के कारण वहां की किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अभी किसने की बनी हो चुकी है जिसके लिए पहले पानी की सख्त आवश्यकता है एस्टेबल में पानी न होने के कारण किसानों के सामने भारी जल संकट खड़ा हुआ है क्योंकि वहां बसे किसानों के पास दूर-दूर तक पानी का कोई साधन नहीं है ग्राम पंचायत के भरोसे बैठे किसानों ने अपनी फसल खेतों में उगा ली है मगर पानी न होने कारण उनकी फसल सूखने पर आ गई है।स्थान में किसानों ने बताया है कि यह इस्टैबलिश्ड वर्ष 2018-19 में बनाया गया था इसकी लागत 14,79000 है यह पूर्व सरपंच द्वारा बनाया गया था जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ था स्टॉप थे लापरवाही पूरा बनाया गया था उसमें भी भारी-भारी क्रैक बने हुए हैं क्रैक के कारण भी यहां पानी नहीं रख रहा है ऊपर से नीचे तक दीवारों में चटक आई हुई है आजू-बाजू से भी से भी पानी निकल रहा है मिट्टी पत्थर सारे बह चुके हैं जुगाड़ लगाकर ग्राम पंचायत काम चल रही है किसानों का किसानों का आरोप लगी वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा हम लोगों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं अगर भी चाहते तो इस स्टाफ बैंक को रिपेयर करके पानी का बहाना रोक सकते थे मगर उन्होंने जो स्टाफ डेम में मिटटी भरी है वह ठीक से नहीं भरी है जिस कारण से गेट के नीचे सही पानी निकल गया है, किसानों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत द्वारा पिछले 6 माह पहले उसमें रिपेयरिंग की थी रिपेयरिंग के नाम पर उन्होंने कुछ पत्थर और कुछ मिट्टी भर दिए थे जो पानी के ओवरफ्लो के साथ बह गए अब अपनी साइड से भी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है
* *ग्राम पंचायत के सचिव अमित सिंह लोधी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया*