केंद्र सरकार के द्वारा पुणे एयरपोर्ट के लिए बड़ा ऐलान
रिपोर्टर-संजय मस्कर
केंद्र सरकार ने केंद्रीय ‘कृषि उड़ान योजना 2.0’ के तहत महाराष्ट्र में पुणे और नाशिक हवाई अड्डों सहित देश के कुल 58 हवाई अड्डों को शामिल किया है।
किसानों की कृषि उपज को घरेलू और विदेशी बाजारों में उपलब्ध कराने के लिए केंद्र ने केंद्रीय ‘कृषि उड़ान योजना 2.0’ के तहत राज्य के पुणे और नासिक हवाई अड्डों सहित देश के कुल 58 हवाई अड्डों को शामिल किया है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा और उनके उत्पादों को दुनिया भर में पहचान मिलेगी। पुणे हवाई अड्डे के शामिल होने से पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, नगर, रायगङ जैसे जिलों का किसानों के लिए बहुत फायदा होगा।
किसानों को उनकी उपज को दूर के बाजारों तक पहुंचाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से अगस्त 2020 में ‘कृषि उड़ान’ योजना शुरू की गई थी। अब 27 अक्टूबर को ‘कृषि उड़ान योजना 2.0’ की घोषणा की गई. इस योजना में पुणे हवाई अड्डे के शामिल होने से पुणे और आसपास के जिलों के किसान कम समय और कम लागत में अपनी उपज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा सकेंगे। या फिर उनकी आय में वृद्धि होगी.
पुणे एयरपोर्ट से विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद (फल, सब्जियां, मांस, मछली, डेयरी उत्पाद आदि) देश के विभिन्न कोनों और विदेशों में भी भेजे जाएंगे। यह योजना आठ केंद्रीय मंत्रालयों अर्थात् कृषि विभाग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य विकास विभाग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, जनजातीय विकास मंत्रालय और पूर्वोत्तर प्रदेश विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाएगी। साथ ही इन उत्पादों को एयर कार्गो से भेजते समय एयरपोर्ट शुल्क, पार्किंग शुल्क में छूट दी जाएगी।