आमदाई मांइस में बम ब्लास्ट एक जवान शहीद एक घायल पूरे क्षेत्र में दशरत का माहौल

रिपोर्ट खुमेश यादव
नारायणपुर/छोटेडोंगर- आमदाई मांइस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने बनाया निशाना, आईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक जवान घायल ,माइंस में जगह-जगह आईडी लगाने की नक्सलियों ने दी थी चेतावनी , इससे पहले आईडी ब्लास्ट में तो मजदूर की हुई थी मौत थाना छोटेडोंगर की आमदाई खदान में करीब 11:00 बजे नक्सलियों द्वारा आईडी विस्फोट एवं फायरिंग कर हमला किया। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग किया गया ।
नक्सलियों के हमला में सीएफ के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गए । एक जवान आरक्षण विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार छोटेडोंगर सामुदायिक केंद्र में कराया गया ।