5051 दीपक जलाकर महाआरती की गई और 751 मीटर लंबी चुनर यात्रा निकाली गई
रिपोर्ट : राजेश राठौर
दबंग केसरी :जगत जननी दूधाखेड़ी माता के दरबार मे आज नवरात्रि की पंचमी तिथि पर ग्राम लोटखेड़ी वासियो द्वारा करीब 14 किलोमीटर पैदल यात्रा करके 751 मीटर लंबी चुनर माता रानी को चढ़ाई गईं। *तृतीय चुनर यात्रा* ग्राम लोटखेड़ी से कन्या पूजन के पश्चात गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई भानपुरा पहुंची और यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा पैदल पहुचकर यात्रा माता के दरबार में पहुंची। चुनर यात्रा में 04 डीजे और 05 ढोल पर ग्रामवासी नाचते थिरकते चल रहे थे, चुनर यात्रा मार्ग में जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया। चंबल चौराहा, नई मोड़ी, सुनारी , बाबुलदा आदि गांवों में यात्रियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था लोगो द्वारा की गई। चुनर यात्रा की पूर्व संध्या पर गांव में ही शीतला माता के मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा 5051 दिये जलाए गए एवं महाआरती की गई एवं गांव और क्षेत्र की समृद्धि के लिए मैया रानी से प्रार्थना की गई।।