अक्षय पात्र फाउंडेशन ने की 350 थालिया वितरण
रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
राजस्थान,नाथद्वारा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेसाकमेड में सोमवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन हेतु 350 थालियों का वितरण किया।
इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के मिशनरी आचार्य सेवकदास प्रभु और ब्रांच मैनेजर चंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। विधायक ने इस पुनीत कार्य के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन को साधुवाद देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक मेवाड़ ने कहा की यह पहल न केवल छात्रों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करती है, बल्कि शिक्षा के प्रति उनके उत्साह को भी बढ़ाती है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने इस कार्य को सराहा और इसे बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा ऐसे आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को स्वस्थ और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यालय में उत्साह का संचार किया, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी एक सकारात्मक संदेश दिया है।