स्वछ अभियान के तहत गंदगी और मरे हुए मवेसी का अंबार
रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया में स्वछता अभियान के तहत पुरे ग्राम में कचरा ऒर मरे हुए मवेसी को गत दिवस पहले ही साफ करवाया गया था जहाँ गंदगी और मरे हुए मवेसी पड़े होते थे यह जगह इंदौर शहर के नायता मुंडला और ग्राम सनवदिया के ग्राम पंचायत की सीमा में आती है यहाँ कचरे के निपटान हेतु नगर निगम इंदौर में कितनी ही शिकायतें की गई लेकिन अपनी सीमा से बाहर का बताकर पल्ला झाड़ लेते है
जब की यहाँ ग्राम सनवदिया में कचरा गाड़ी नियमित रूप से कचरा संग्रह करने के बाद साफ सफाई का ध्यान रखती है लेकिन इंदौर की सीमा नायता मुंडला जिसका पार्षद कुणाल सोलंकी है जिसके द्वारा कोई भी कचरा फेकने हेतु दिशा निर्देश नहीं है और नायता मुंडला वासी और इंदौर की सीमा के क्षेत्र से यहां मरे हुए मवेशी एवं कचरा फेंक जाते हैं यहाँ के उप. सरपंच प्रकाश रावलिया जी द्वारा बताया गया है की हमारे द्वारा नोटिस रूपी बोर्ड लगाकर भी चेतावनी और दण्डनात्मक कार्रवाही हेतु निर्देश लिखा रखें है उसके बाबजूद भी नायता मुंडला वासी और फैक्ट्री संचालकों द्वारा अपना वेस्ट और मरे हुए मवेसी ग्राम सनावदिया की सरहद में फेंक जाते है और नगर निगम भी अपनी सीमा से बाहर का होना बताकर कोई कार्रवाही नहीं करते है पूरे बरसात के मौसम में ग्राम वासियों को बदबू और मरे हुए मवेसी की दुर्गन्ध के बीच से निकल कर समय निकालना पड़ा
लेकिन अब,जब स्वछ भारत अभियान में भी यहाँ रातों रात कचरा और मरे मवेसी फेंक दिए जा रहें है जब की नायता मुंडला नगर निगम की सीमा में आता है और पार्षद होने के बाद भी इस प्रकार गंदगी फेकने वालों पर कोई कार्रवाही नहीं किया जाना चिंतनीय है