सिंग्रामपुर ग्रामवासी ने पंचायत सरपंच को ज्ञापन सौपकर की मांग

रिपोर्ट- साहिल जैन
सिंग्रामपुर,मध्य प्रदेश- ग्रामवासी ने सिंग्रामपुर पंचायत सरपंच को एक सांविदानिक तरीके से ज्ञापन सौंपकर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने की मांग की है। इस मुद्दे पर ग्रामवासी सहमत होकर अपनी आवाज को उच्च स्वर में उठा रहे हैं।ग्रामवासी ने बताया कि रात को सड़कों पर परिचारिका अवस्था की अभावग्रस्त होने के कारण सुरक्षा संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं।ग्रामीण नागरिकों ने स्ट्रीट लाइट्स की अभावपूर्णता को देखते हुए इस मांग को उच्च स्तर पर उठाया है।सिंग्रामपुर पंचायत सरपंच ने ग्रामवासियों के ज्ञापन को सुनकर शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया है।ग्रामवासियों की आवाज:
“हमारी सुरक्षा के लिए सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स की आवश्यकता है। रात्रि में यह हमें सुरक्षित बनाए रखेगा।
ग्रामवासी ने बताया कि गत समय में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए वे इस ज्ञापन को सोप रहे हैं।ग्यापन में उन्होंने यह भी दिखाया कि इसका असर बढ़ाने के लिए वे वर्तमान विधायक को भी इस बारे में सूचित करेंगे।