Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

मोबाइल की लाइट जला विधायक सुरेंद्र पटवा संग झूमें भोजपुर क्षेत्र के श्रद्धालु!

रिपोर्ट अजय मालवीय

औबेदुल्लागंज। भोजपुर विधानसभा में नवरात्र अष्टमी के पावन अवसर पर ओबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में शिव   शक्ति धर्मार्थ सांस्कृतिक उत्सव समिति के बैनर तले विशाल देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। माता का जगराता में  प्रसिद्व भजन गायिका बाली ठाकरे एवं रिजा खान  ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति से नगर को भक्तिमय एवं आनंदमय बनाया। माता के जगराते में देर रात तक भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा शामिल रहे एवं माता के भजनों का आनंद लिया।

*माता के जगराते में विधायक संग झुमें श्रद्धालु*

भक्ति संगीत,भजन संध्या, संस्कृति एवं आस्था का अनूठा संगम माता का जगराता में शक्ति की भक्ति में लीन ओबेदुल्लागंज में अर्जुन नगर के शिव मंदिर प्रांगण में भव्य मंच सजाया गया। जगराता में श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने माता के भजनों पर समूह में गरबा का मंचन किया। माता का जगराता में  प्रसिद्व भजन गायिका बाली ठाकरे एवं रिजा खान माता के भजनों जय भवानी, जय कल्याणी, ओ मैया काली कंकाली कालका, देवा श्री गणेशा देवा, ओ पंडा बाबा.. को सुन विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी अपने पसंदीदा भजन पर मोबाइल की टॉर्च जलाकर मंच से सभी श्रद्धालुओं के साथ भजनों का आनंद लिया। एवं माता के भक्तो को झूमते गाते देख विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी गरबा करते हुए नाचते झूमते नजर आए।

कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे, शिव शक्ति धर्मार्थ सांस्कृतिक उत्सव समिति के नेतृत्व में किया इस अवसर पर  रविंद्र विजयवर्गीय, श्रीमती माया राय, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती हीरा जैन, राजेंद्र साहू, सुनील सेरिया, मनोज चौरसिया, सुरजीत सिंह बिल्ले, माखन सिंह परमार, राकेश यादव, सुरजीत यादव, सीएमओ सोनाली शर्मा, मुकेश जैन, राजेश सैनी, एवं सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।  इधर नगर में अनोकों जगह अष्टमी पूजा के साथ भजन -गीतों का आनंद भक्तो ने किया। साथ ही जगह-जगह प्रसादी वितरण किया गया।  भोजपुर क्षेत्र भक्ति के रंग में क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक सुरेन्द्र पटवा ने सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देकर शांति से पर्व मनाने का आग्रह किया है।

*दशहरा उत्सव में हनुमानजी का चोला होगा आकर्षण का केंद्र*

दशहरा पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले भोजपुर क्षेत्र औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में भव्य आयोजन होगा। दशहरा उत्सव में यह परम्परा पिछले कई वर्षो से चली आ रही है। 1970 में स्वर्गीय आत्माराम जी ने दशहरा पर हनुमानजी का चोला धारण किया था। वही से यह प्रथा एक अनूठी परम्परा के रूप में चली आ रही है। महावीर हनुमान जी का चोला धारण करने वाले युवक 40 दिन की कठिन साधना एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते है। इसमें हनुमान जी का चोला (मुकुट) लगभग 25 से 30 किलो वजन एवं 7 से 8 फिट का होता है जिसे सिर पर धारण कर, नंगे पैर, नाचते, उछलते एवं जय हो महावीर तेरी, जय हो रघुवीर तेरी जयकारों से झांकी चल समरोह के साथ दशहरा मैदान तक जाकर रावण दहन किया जाता है। यह परम्परा रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में मनाई जाती है। इसलिए यहां का दशहरा अनोखी परम्परा के साथ ओबेदुल्लागंज का दशहरा त्यौहार अनूठा एवं अभूतपूर्व है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!