कदमताल के साथ निकाला पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर नगर के लोगों ने स्वागत किया।
रिपोर्टर/दशरथ सोलंकी रतलाम
शिवपुर नगर में सदर बाजार हनुमान मंदिर स्थित आज शाम को विजयादशमी पर्व पर
पथ संचलन निकाला गया शस्त्र पूजन के साथ बौद्धिक मे विधिव किया।जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित किया गया पूर्ण गणवेश में 150 स्वयं सेवकों द्वारा निकाला गया ।जिसमे चौपाटी बस स्टेंड पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया साथ में स्वयंसेवक घोष बजाकर कदम से कदम मिलाकर चले । बौद्धिक में भाईसाब ने पंच प्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व का जागरण, कुटुम्ब प्रबोधन,नागरिक शिष्टाचार पर अपना उद्बोधन दिया,
पथ संचलन निकाला गया साथ मे बिलपांक थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहें।