सभी माताओ बहनो के द्वारा हर्षो उल्लास के साथ अंतिम बिदाई दी गईं
रिपोर्ट /रवि बिथिका सरकार
बंगाली कैंप दुर्गा पूजा समिति के द्वारा माता की 5 दिन की पूजा के तत्पश्चात आज माता को नमन आंखों से विदाई दिए गई, मंदिर में मंदिर परिक्रमा किया गया सभी के द्वारा मंदिर प्रदक्षिणा किया गया, माता को सिंदूर दूर लगाया गया और माता को मुँह मीठा कराया सभी माताए बहनो ने,सभी एक दूजे को सिंदूर लगाया और मुंह मीठा करवाया उनके द्वारा, और आज माता की झांकी को लेकर सारे नगर में नगर भ्रमण कराया गया, माता को देखने के लिए हजारों की भीड़ थी सभी ने अपनी आंखों से माता को विदाई दिया, और उनकी आशीष प्राप्त किया, जगह-जगह माता की पूजा अर्चना की गई, और उनकी मुंह मीठा कराया गया और माता को सिंदूर लगाया गया,आज इस दुर्गा माता की झांकी में सैकड़ो की भीड़ थी माताएं बहने छोटे-छोटे बच्चे नन्हे मुन्ने बच्चे बुजुर्ग सभी के द्वारा उत्साह देखा जा सकता था, सभी ने हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते ढोल नगाड़ों के साथ उमंग के साथ पूरे नगर में माता की भर्मण करवाया गया, सभी ने एक दूजे को रंग गुलाल लगाया और नाचते गाते हुए माता की जयकारा लगाते हुए बोलो दुर्गा माई की बोलते हुए पूरे किरंदुल नगर में भ्रमण किया, माता की झांकी को लेकर बहुत ही उत्साह माहौल थी,लोगों की साल भर की प्रतीक्षा के बाद आज का दिन का इंतजार रहता है बूढ़े क्या बच्चे क्या माता है क्या बहाने क्या सभी आज इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है,माता को पूरे नगर में उनकी झांकी को लेकर खूब हर्षो उल्लास के साथ इस दिन का इस पल का सभी मिलकर आनंद उठाते हैं,आज सभी एक होकर एक मां से इस पल की आनंद लेते हैं सभी भक्तगण माता की जयकारा लगाते हुए बोलो दुर्गा माई की जयकारा लगाते हुए इस पल का इस समय का आनंद उठाते हैं, बोलो दुर्गा माई के नाम से सभी माता को हर्षोल्लाह से पूरे नगर में भ्रमण कराते है,तत्पश्चात अंतिम विदाई की कड़ी में बंगाली कैंप तालाब में माता कोपूजा अर्चना के वाद विसर्जन किया गया