राम चरित्र मानस पाठ पढ़ने से घर में होती है सुख समृद्धि – पंडित हरिओम शास्त्री
रिपोर्ट संजय ओझा
शाहबाद (बारां)
बीते दिनों से क्षेत्र में नवरात्रि पर्व को लेकर चल रहे अनुष्ठान झांकी के कार्यक्रमों में लोग भक्ति में नाचते नजर आ रहे हैं क्षेत्र ग्राम सदाफल अर्जुनपूरा मैं नवयुवक मंडल द्वारा नवरात्रि में माता रानी की स्थापना कर विशेष झांकी उत्सव धूम धाम से मनाया गया वही देर रात को आरती के बाद कस्बा थाना निवासी पंडित हरिओम शास्त्री द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से रामचरित पाठ पढ़ा जाता था जिसमें गांव के नवयुवक सहित बुजुर्ग बड़ी संख्या में भाग लेकर महाराज के प्रवचनों का आनंद ले भजनों पर झूमते नाचते नज़र आते थे , पाठ के दौरान पंडित हरिओम शास्त्री ने बताया भगवान की पाठ पूजा करना मनुष्य के जीवन में जरूरी होता ह ईश्वर की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती ह कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की व्यवस्थाएं हरप्रीत सिंह करतार सिंह रोहित चौधरी विशेष चौधरी जसकरण आयुष चौधरी मनीष बंजारा निलेश चौधरी गंगाराम बंजारा जिम्मेदारी संभाली ।