ग्राम जनकपुर मे नव दुर्गा महोत्सव की धूम व कन्या पूजन सम्पन्न
रिपोर्टर अंकुर सिंह
ग्राम पंचायत जनकपुर बुडवा धूम धाम से मनाया गया दुर्गा महोत्सव व कन्या पूजन बड़ी धूम धाम से किया गया सभी ग्राम वासियो के सहयोग से माता रानी की पूजा अर्चना भाव भक्ति से किया गया ग्राम वासियो द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया अलग अलग ग्रामो से जसगित के लिए कलाकार उपस्थित हुए एवं समिति के कार्य करता के द्वारा माता की सेवा के लिए समर्पित होकर जसगित (भगत) गाय साथ मे दुर्गा पूजन से ग्राम मे काफी हर्षोल्लास से मनाया गया