मुख्य सड़क बनी जी का जंजाल, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल
रिपोर्टर : जन्डू जगजीत
घड़साना : अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी के कुपलि मार्ग पर स्थित, नजदीकी गांव 6 डीडी की मुख्य सड़क ग्रामीणों व अन्य राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है । काफी अरसे से टूटी हुई ये सड़क आए दिन छुटपुट हादसों को अंजाम देती रहती है । बरसात के दिनो मे यहां से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है, पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते इस टूटी हुई रोड पर पानी भर जाने के कारण हालात और भी बुरे हो गए है।
पानी भरा होने के कारण, यहां से निकलने वाले राहगीरों को खड्डों की गहराई ना पता होने से अकसर कीचड़ में लथपथ होकर यहां से गुजरना पड़ता है ।
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को रही है , यहां से गुजरने के लिए उन्हें अपनी स्कूल की वर्दी बचाते हुए मिलना पड़ता है । वहीं कोड में खाज का काम तब होता है जब तेज रफ्तार से यहां से बस , ट्रक जैसे बड़े वाहनों के कारण कीचड़ उछलकर राहगीरों को कीचड़ से लथपथ कर देता है ।
इस संबध में जब हमारे संवाददाता ने ग्राम पंचायत 6 डीडी सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जयपाल से बात की तो उन्होंने कहा कि “यह जो कूपली रोड है वैसे तो ग्राफ की रोड है, आज से चार-पांच साल पहले इसकी हालत बहुत बुरी थी, तब हमने तत्कालीन एसडीएम रामावतार कुमावत से मिलकर ग्राफ से रोड तैयार करवाई थी। लेकिन वर्तमान में यह दोबारा कुछ हिस्सों में काफी खराब हो चुकी है , इस संबंध में मैंने पहले ही पहले से ही ग्राफ के अधिकारियों से बात की हुई है और अभी दोबारा उनसे मिलकर के ग्राम पंचायत के अंदर आती रोड है, उसे दोबारा तैयार करवाने के लिए उनसे गुजारिश करेंगे और अगर वह जल्द से जल्द इसे ठीक करवा देते हैं तो बहुत अच्छी बात है , अगर नहीं तो हम उनसे गुजारिश करेंगे कि वह रोड की एनओसी हमें दे दें और अगर वो हमे एनओसी दे देंगे तो हम पंचायत की तरफ से ग्रेवल डालकर एक बार जो खड्डे हैं, उनको अस्थाई रूप से सही करवा देंगे ताकि आमजन को मुश्किल का सामना न करना पड़े।”