म. प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्यमत्री पद की शपथ के पश्चात भोपाल मे किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट हेमन्त पांचाल
नागदा निप्र – उज्जैन के यशस्वी विधायक सम्मानिय डॉ. श्री मोहनजी यादव के द्वारा मुख्यमत्री पद की शपथ भोपाल में ली गई। जिसके पश्चात नागदा-खाचरौद विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह जी चौहान एवं राजेश धाकड मित्र मण्डल के द्वारा म.प्र. के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात् मुख्यमंत्री यादव को ढेर सारी बधाईयां दी।
शपथ के तुरन्त बाद सर्वप्रथम राजेश धाकड़ मित्र मण्डल के द्वारा राजस्थानी पगड़ी पहना कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा का भी स्वागत कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात इन्दौर के महापौर श्री पुष्पमित्रजी भार्गव जी से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई।
इस अवसर पर राजेश धाकड मित्र मण्डल की ओर से राजेश सकलेचा, सतीश जैन सांवेरवाला, प्रमोद कोठारी, दिनेश सेठिया,रूपेश गेलडा,श्याम प्रजापत, अनिल जोशी, संतोष राठौर, मुकेश जैन, मनीष राधिका,ओम चोहान,नरेन्द्र केथवास,रवि पोरवाल,नरेन्द्र कोठारी,राजेन्द्र,योगेश जोनवाल,ब्रदी सोनी सहित कई साथी उपस्थित थे।