पूर्व विधायक विनय जायसवाल 6 साल के लिए काँग्रेस से निष्काषित,बड़े नेताओं पर बयानबाजी परी भारी

रिपोर्ट श्रीकान्त सिंह
काँग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने खुलेआम बीजेपी का काम करने का लगाया था आरोप
दैनिक दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया- छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी ने आखिरकार एक बड़ा निर्णय लेते हुए मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल को बड़े नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पर छः साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया हैं। छत्तीसगढ़ में ये पहला वाक्या हैं जब विधानसभा चुनाव परिणाम के ठीक बाद इतनी बड़ी कार्यवाही हुई हैं । लोकसभा चुनाव के पहले ये काँग्रेस संगठन की बहुत बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं।काँग्रेस संगठन के इस निर्णय का मनेंद्रगढ़ विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह,काँग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों,पीसीसी की सँयुक्त महामंत्री बबीता सिंह,मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल,ब्लॉक काँग्रेस मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष राजेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्रपाल सिंह माखीजा,पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,युकां जिलाध्यक्ष हाफ़िज मेमन,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा,छत्तीसगढ़ युवा काँग्रेस लीगल सेल अध्यक्ष व्यंकटेश सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश काँग्रेस संगठन द्वारा पूर्व विधायक विनय जायसवाल को पार्टी से बाहर किये जाने से कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल हैं। विधानसभा चुनाव में हार से कार्यकर्ताओ का जो मनोबल टूटा था,उसकी भरपाई हुई हैं।सच्चे व निष्ठावान कांग्रेसियो की यह जीत हैं। काँग्रेस नेताओ ने ये सँयुक्त रूप से कहा कि जिस काँग्रेस पार्टी ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के होते हुए उन्हें टिकट देकर उन्हें विधायक बनाया,वरिष्ठ महिला नेत्रियों को दरकिनार कर उनकी पत्नी को मेयर बनाया उन्होंने उसी पार्टी को हराने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।ये आम काँग्रेस कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाएगा