आदिवासियों का विकास कैसे और कब होगा

रिपोर्ट रेखलाल उईके
किरणापुर। आजादी के 76साल बीत जाने के बाद भी आदिवासी समाज का विकास नहीं हो पा रहा है आज भी आदिवासी समाज उसी जगह पर खड़ा दिख रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ आज भी आदिवासी भाइयों को नहीं मिल पा रहा है आदिवासी समाज संगठन कई बन चुके हैं जिनके तहसील अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए जो समाज को सही दिशा और निर्देश दें ताकि समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़े और आर्थिक रूप से मजबूत बने किंतु समाज के मुख्या आदिवासी भाइयों की समस्या दूर करने की बजाय अपना स्वार्थ साधते भी दिखते हैं जो कभी कांग्रेस से तो कभी बीजेपी से हाथ मिलाते नजर आते हैं सिर्फ कार्यक्रमों में गरीब आदिवासी लोगों को इकट्ठा कर अपना शक्ति प्रदर्शन करते हैं और मुख्य अतिथि की रूप में किसी विधायक या जनप्रतिनिधि को बुलाते हैं और बताते हैं की यह हमारे गरीब आदिवासी भाई बहन हैं इनका सहयोग आप लोगों करना है सरकारी योजनाओं का लाभ इन्हें दिलाना है किंतु किसी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ हमारे पढ़े-लिखी आदिवासी भाई बहनों को नहीं मिल पाता जिससे हमारा समाज आज भी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है ऐसी स्थिति में समाज आगे नहीं बढ़ पाता और हमारे लोगों पर होने वाले अत्याचार रोकने के लिए समाज आगे नहीं आ पाता संगठन तो बन जाते हैं मात्र राजनीति करने के लिए और गरीब आदिवासी भाइयों को अपनी बातों में बहलाने के शिवाय कोई काम नहीं करते/