पूरे हर्षौल्लास से मनाया गया करवा चौथ का व्रत
रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
जन सेवा हिताय संगठन की अध्यक्ष श्रीमती निशा यादव और टीम द्वारा करवा चौथ मनाया गया जिसमें जानकारी दी गई कि करवा चौथ सुहागन माता बहन अपने पति की दीर्घ आयु के लिए एवं सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है साथ इस दिन गणेश चौथ होने के कारण कई भाई भी उपवास करते हैं रात के समय पूजा अर्चना कर चन्द्र देव को अर्घ्य दे कर उपवास को तोड़ा जाता है जिसमें मुख्य रूप पूजा अर्चना करने वाले माधुरी तोमर अजय तोमर मधु पवार अरुणा पवार दिनेश पवार किरण पवार राजू जम्बुलकर रानी जम्बुलकर राजेश अलोनकर संध्या श्वेता साहू ऋतु राजपूत एकता , दीक्षा राजपूत सुनंदा राजपूत रानू मराठा चंचल रघुवंशी तेज सवनी रघुवंशी रेखा रघुवंशी अलोनकर सभी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।