साइकिल पर सवार होकर पहुंचेंगे अयोध्या करेंगे रामलीला के दर्शन

रिपोर्ट सुनील चोपड़ा
आलोट नगर के नौजवान उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या मंदिर के लिए आलोट से साइकिल पर सवार होकर 1100 किलोमीटर की यात्रा तय कर 15 दिनों में पहुंचेंगे lकारगिल चौराहा स्थित चिंता हरण गणेश मंदिर से आलोट के 8 नौजवान 6साइकिल एवं एक बाइक पर सवार होकर भारत हिंदू राष्ट्र बने आलोट में अनादि कल्पेश्वर महादेव का निर्माण शीघ्र पूरा हो क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना को लेकर चिंता हरण गणेश का आशीर्वाद लेकर यात्रा पर निकल पड़े हैं यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व परिजनों एवं ईस्ट मित्रों ने पुष्प मालाओं से स्वागत भी किया है lयात्रा संयोजक अरविंद यादव, व्यवस्थापक विजेन्द्रसिंह सोलंकी, यशराज चौहान, अर्जुन मिंडल, घनश्याम सोलंकी, शंकर कहार, मनोहर मेवाडा, मदन परिहार शामिल है जो 6 सायकल और एक मोटरसाईकिल से रवाना हुए है, दल के लोग अयोध्या में महोत्सव में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम लला को 101 फीट लंबी ध्वजा अर्पित करेंगे।
कारगिल तिराहे से ढोल-ढमाके के साथ यात्रीयों के दल ने नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित सभी मंदिरों में पहुंच कर भगवान के दर्शन किये, इस दौरान नगर में लोगों ने उनका जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया, इस दौरान उनके साथ बडी संख्या युवा, बुजुर्ग, बच्चें व महिलाएं साथ थे।