सहकारी समिति पवई में ग्राहक सम्मान समारोह संपन्न

रिपोर्ट राम सिंह
पवई – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पवई , अंतर्गत सहकारी समिति मर्यादित पवई गोदाम में 14 दिसंबर 2023 गुरुवार को ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सहकारी समिति पवई के ग्राहकों को आमंत्रित करते हुए जनप्रतिनिधि आमंत्रित किए गए , जिला मुख्यालय ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पन्ना के शाखा प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया । ग्राहक सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पवई गुलाब मधु सोनी , भाजपा जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार , एडवोकेट पुष्पेंद्र कुमार लटौरिया , पूर्व रिटायर्ड शिक्षक नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव , सहकारी समिति पवई अध्यक्ष राम प्रताप बागरी , गिरिजा प्रसाद पाठक नारायणपुरा , सुरेंद्र सिंह बुंदेला शिकारपुरा , कमलेश कुमार तिवारी जनपद सदस्य कृष्णगढ़ , कमलेश कुमार पाठक सुनेही , कंछेदी पटेल , रुद्रप्रताप बागडरी पार्षद , प्रमोद पटेल पार्षद , अरुण नगायच पार्षद , अजित कुमार बढौलिया पार्षद , सहित पवई क्षेत्र के किसान , सहकारी समिति से जुड़े हुए सभी ग्राहक , पत्रकार तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । इस दौरान पन्ना से पधारे अतिथि राजेंद्र कुमार मिश्रा, गुलाब सिंह करही,शाखा प्रबंधक शिवचरण सोनी , जीत बहादुर सिंह समिति प्रबंधक खुशीराम चौधरी मनीष पांडे बाबू सहायक समिति प्रबंधक जीत बहादुर सिंह सहायक समिति प्रबंधक अरुण पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र रैकवार समिति प्रबंधक सिया शरण पटेरिया राम प्रताप मिश्रा समिति प्रबंधक देव सरण चपरासी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पन्ना के द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही किसानों के हित में कई प्रकार की किसान हितेसी योजनाओं की जानकारी दी गई एवम कुछ उपभोगताओं को एटीएम कार्ड वितरित किये गए ओर अंत मे किसानों मंचासीन अतिथियों व पत्रकारों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया ।