मध्य प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक का शिविर उमरेडमें संपन्न हुआ
रिपोर्टर/। नितेश लववंशी
ब्यावरा। 24 अक्टूबर को ग्राम उमरेड में राजगढ़ जिला।धीश कलेक्टर आदेश निर्देश अनुसार शिविर लगाया गया मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक लखनवास का जिसमें बैंकों द्वारा शासन की जनकल्याण कारी योजनाए चल रही है जैसे प्रधानमंत्री बीमा स्वास्थ्य बीमा क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए स्वच्छता कार्यक्रम वृक्षारोपण वित्तीय साक्षरता प्रचार शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं शिविर के माध्यम बताया गया। की जो योजनाएं चल रही है उसकी जानकारी प्रत्येक ग्राम में 16 से 31 अक्टूबर तक शिविर चलेंगे प्रत्येक पंचायत में शिविर मैं पहुंचे श्री पवन शर्मा बैंक मैनेजर की मौजूदगी में 24 अक्टूबर को उमरेड ग्राम वासियों को शिविर में जनकल्याणकारी योजनाएं बताई गई सबके हित के लाभ के लिए जिसमें मौजूद रहे रघुवीर सिंह लोधा जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 17 विष्णु हरि सिंह लववंशी नन्नू लाल विश्वकर्मा फुदीलाला लोधा राम प्रसाद लववंशी रामबाबू लववंशी चंदन शर्मा सोनू गुर्जर लक्ष्मण सिंह लोधा मनोहर लववंशी प्रभु सहरिया गुड्डू गुर्जर मथुरा लाल लववंशी नागरिक उपस्थित रहे ग्राम उमरेड में शिविर संपन्न हुआ