आबकारी विभाग द्वारा टीम बनाकर ग्रामों दी दबिश
रिपोर्ट- महेश वर्मा अक्षर
आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में विशेष अभियान में कलेक्टर राजगढ़ श्री गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे राजगढ़ वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के द्वारा दिनांक 23-10-2024 को वृत्त राजगढ़ क्षेत्र में संयुक्त आबकारी बल के साथ गश्त के दौरान ग्राम – टांडीकला, प्रेमपुरा व किलाअमरगढ मे संदिग्ध 04 स्थलो पर दबिश देकर धारा 34(1) क के कुल 03 आपराधिक प्रकरणो मे से एक स्थान पर राजस्थान की कंटी क्लब विस्की मदिरा के 40 पाव , तथा दो स्थानो मे हाथ भट्टी मदिरा मात्रा लगभग 13.6 बल्क लीटर जप्त की । एक स्थान पर खाली तलाशी बनायी । प्रकरण धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही में ब्यावरा वृत्त प्रभारी मनोज दुबे , खिलचीपुर वृत्त प्रभारी ममता गौर मुख्य आरक्षक श्री मोहन सिंह यादव,आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय,श्री शिवम राजपूत, राशिका, गौतम लोधी व उक्त दोनो वृत्त के स्टाफ ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया । इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।