अखण्ड नवधा रामायण समारोह बिलारी (खर्री) में सम्मिलित हुए माननीय विधायक संदीप साहू
रिपोर्ट -समेश्वर कमलवंशी
कसडोल-विकासखंड के आसपास ग्रामीण अंचलों में इन दिनों अखण्ड नवधा रामायण समारोह का भक्तिमय आयोजन चल रहा है आसपास के साथ साथ दूर दराज से रामायण मंडलियों को आमंत्रित किया गया है जिसमे लोंगो ने क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया इसी कड़ी में विधायक महोदय जी बिलारी (खर्री)के अखण्ड नवधा रामायण समारोह में नीलू चंदन साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल ,योगेश बंजारे जनपद सदस्य कसडोल गायत्री कैवर्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,गोविंद मिश्रा कांग्रेस का ऊर्जावान कार्यकर्ता ,अजय शर्मा सरपंच पति ग्राम पंचायत बिलारी (क) सोनू राम कमलवंशी उपसरपंच ग्रामपंचायत बिलारी चंद्रप्रकाश पटेल जगउ राम पटेल सोसायटी अध्यक्ष हटोदबाजार के साथ पहुँच कर पूजा अर्चना किया और एक आम नागरिक की तरह जमीन पर बैठ कर कथा श्रवण किया तद्पश्चात समिति वालों ने माननीय विधायक महोदय के साथ साथ समस्त आगंतुक अतिथितियों का बारी बारी पुष्प माला से स्वागत किया के बाद उद्बोधन की कड़ी में माननीय विधायक महोदय संदीप साहू जी ने समिति वालों को धन्यवाद पात्र मानते हुये उपस्थित नागरिकों को सटीक शब्दों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का अमृत मयी कथा सुनाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। समिति वालो ने विधायक महोदय एवं आगंतुक अतिथितियों का आभार ब्यक्त किया ।