पंचशील अकादमी गरोठ को एक और बड़ी सफलता खेल के क्षेत्र मे पंचशील नंबर 1

रिपोर्ट विजय पंडित
मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के पंचशील अकादमी गरोठ की खिलाडी शिल्पा मतवाला गांव सेमरोल का राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन विगत दिन पूर्व संभाग स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता नीमच (जीरन) मे आयोजित हुई जिसमे पंचशील अकादमी की खिलाडी शिल्पा भरत मतवाला सेमरोल सचिव ग्राम पंचायत ढलमु का राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन आगामी दिनांक 15दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक भिंड मे आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभागी बनेगी खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी BL बारीवाल ,अशोक शर्मा, जिला एथेलेटिक्स कोच मुकेश भटेवरा, ब्लाक शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान ,संकुल प्राचार्य देवेंद्र जी सिसोदिया , तहसील प्रभारी राजेश नाडिया, विद्यालय डायरेक्टर हेमंत पाटीदार , विद्यालय प्राचार्य उषा पाटीदार , खेल प्रशिक्षक तरुण लोहार , सुरेश धनगर , विद्यालय खेलकूद का महत्त्व: खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आइघ पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है । साथ ही शरीर की अच्छी कसरत भी हो जाती है । उपर्युक्त गुणों से सम्पन्न, रचरथ शरीर के बालक ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं ।परिवार ने शिल्पा मतवाला को ठेर सारी शुभकामनाएं दीं और निरंतर खेल कुद और शिक्षा में उनति और आगे बढ़ने कि प्रेरणा दी।