नगर पालिका मुख्य अधिकारी के द्वारा पटाखे की दुकान की मे कोई अप्रिये घटना ना हो
रिपोर्ट /रवि सरकार
किरंदुल में पटाखे की बिक्री हेतु उचित व्यवस्था एवं सावधानी के लिए और कोई अप्रिय घटना ना हो पटाखे की दुकान के कारण ना हो,इस विषय में नगर पालिका किरंदुल के मुख्य अधिकारी शशि भूषण महापात्र जी उनसे पूछा गया सवाल, की जो पटाखे की दुकान किरंदुल के मध्य 10 मंजिला कॉलोनी है फुटबॉल ग्राउंड में उनके समीप दुकान लग रही है,
उसके साबधानी के विषय में हमने जाना की यह दुकान है नगर के बीच कॉलोनीओ के बीच में ये जो दुकाने लग रही है, अगर कभी भी और भविष्य में कोई दुर्घटना हो जाती है आग जनी और कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो उसके विषय में उसके सुरक्षा के विषय मे जानना चाहा उनसे,तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी जि हमें भरोसा दिलाया की आगामी त्योहार और दीपावली आएगी तो तब उसमें हम ये दुकाने कहीं और व्यवस्था करने की पूरा प्रयास करेंगे, इस बार दुकान यहां लगेगी और हम सारी सावधानियां बरतेंगे,मेडिकल की व्यवस्था रहेगी एंबुलेंस रहेगी,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां की व्यवस्था रहेगी, और रेत की व्यवस्था यहां रहेगी, इस बार कोई अप्रिये घटना ना हो,उसकी सारी व्यवस्था उनके द्वारा किया जाएगा, आगामी त्योहार दीपावली में ये दुकाने कहीं और इस पटाखे की दुकान लगाने की व्यवस्था हम लोग सुचारु रूप से आगे करेंगे, यही मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा आश्वासन मिला हमें