कलयुग में शीश के दानी के मंदिर में चोरी
रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर -जी हाँ सही पढ़ा आपने आज कल कलयुग में शीश के दानी श्री खाटू श्याम के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है मामला है इंदौर शहर के ग्राम बिहाड़िया इस्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का मंदिर के ट्रस्ती जितेंद्र यादव द्वारा बताया गया है कि गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोर लुटेरों द्वारा मंदिर परिषर की दान पेटी से ही चोरी कर ली गई है जो कि मंदिर परिषर में चारों और बाउंड्री वाल और सी सी टीवी होने के बाद भी चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है हमारे द्वारा खुड़ेल थाना के अंतर्गत कंपेल पुलिस चौकी को इस मंदिर परिषर में दान पेटियों से चोरी की जानकारी दी गई,उसके बाद पुलिस द्वारा सी सी टीवी चेक किए गए जिसकी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के बाद कार्रवाही की जाएगी
अब सवाल यह है कि इंदौर शहर में पुलिस प्रशासन की निरंतर चोरों, उच्चकों पर कार्यवाहियो के वावजूद भी इस प्रकार की चोरिया होना कही न कही चोरों और बदमाशों के हौसलों के आगे इंदौर पुलिस का डर कम होता प्रतीत हो रहा है जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा हर, गली मोहल्लो में निरंतर निगरानी की जा रही है उसके बाद भी कलयुग के भगवान शीश के दानी श्री खाटू श्याम जी का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है