प्रतीक पाटीदार को नीट परीक्षा में सफलता
रिपोर्ट विपिन जैन बड़वाह
सनावद / प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रतीक पाटीदार ने मेडिकल इंट्रेंस की नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सनावद नगर का नाम रौशन किया है। पाटीदार ने भोपाल के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है। पाटीदार ने बताया कि नीट परीक्षा में दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन नियमित आठ घंटे अध्ययन किया है। पाटीदार नगर के गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। पाटीदार ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रजनीकांत पाटीदार,माता उमा पाटीदार को दिया है। पाटीदार ने कहा कि चिकित्सक बनने के बाद गरीबों को निःशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। पाटीदार ने अपना प्रेरणा स्त्रोत डॉ.हंसा पाटीदार को बताया। पाटीदार की सफलता पर लायंस क्लब सनावद के अध्यक्ष पंकज जटाले,नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,लायंस क्लब की जीईटी कोऑर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन,पूर्व जनपद अध्यक्ष शालिनी जटाले,उर्मिला जैन,डॉ.स्वास्तिका पटेल,डॉ.शिवानी बिर्ला ने हर्ष व्यक्त किया है।