बाय पास निर्माण कंपनी कर रही किसानों के साथ छलावा
रिपोर्ट महेन्द्र पाटोदा
खरगोन कसरावद -बाईपास निर्माण कंपनी ने किसानों की फसलों को ट्रैक्टर एवं बुलडोजर लगाकर बिना नोटिस दिये किया नष्ट , कंपनी के कर्मचारियों की दादागिरी से किसान परेशान।
तहसील कसरावद के ग्राम भिलगांव, कसरावद बुजुर्ग, कसरावद खुर्द एवं रसीदपुरा के सैकड़ो किसानों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी एवं भू अर्जन अधिकारी कसरावद को ज्ञापन सोपा।
शनिवार को ग्राम कसरावद बुजुर्ग स्थित कृषकों की भूमि कृषि भूमि में बाईपास निर्माण कंपनी द्वारा अचानक बुलडोजर मशीन एवं ट्रैक्टरों से किसानों की लगी हुई फसलों को नष्ट कर दिया गया ,किसानों द्वारा उन्हें रोके जाने पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया ।
किसानों का कहना है कि बाईपास निर्माण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एवं राजस्व विभाग द्वारा कृषकों की अधिग्रहित की जा रही भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है ओर ना ही माइलस्टोन लगाये है एवं ना ही भूमि में स्थित पाइप लाइन का सही ढंग से मूल्यांकन किया गया है किसानों को सही मौजा राशि अभी तक नहीं मिली तथा पाइप लाइन का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है इस संबंध में किसानों द्वारा आपत्ति ली गई थी किंतु आज तक उनका निराकरण नहीं हुआ है और ना ही किसानों की भूमिका 3D सर्वे हुआ है अपने ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की है कि बाईपास निर्माण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी दादागिरी कर मनमाने तरीके से फसलों को नुकसान पहुंचा कर सड़क निर्माण करने से तुरंत रोका जाए, साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए की अधिकृत की गई भूमियों का विधिवत सीमांकन कर विधिवत नक्शा पंचनामा बनाकर किसानों को बताया जाए कि उसकी कितनी भूमि पर सड़क निर्माण किया जा रहा है साथी किसानों ने मांग की है कि जिन कृषकों की पाइपलाइन का सर्वे छूट गया है उन्हें भी सर्वे कर मुआवजा दिलाया जाए । अन्यथा की स्थिति में किसानों धरना प्रदर्शन करने एवं न्यायालय की शरण में जाने हेतु बात जोड़ना पड़ेगा। ज्ञापन का वचन कृषक एवं एडवोकेट बृजेश कुमार व्यास द्वारा किया गया, वाचन पश्चात कृषक एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा। इस दौरान कृषक विजय जायसवाल,सुभाष आइडिया, अजय रमेश, राजेंद्र, शेरू, कैलाश पाटीदार ,महेंद्र पाटीदार, ओमप्रकाश ,दीपक पाटीदार,संदीप कुशवाह, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उक्त ग्रामों के कृषकों की कृषि भूमिया भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347सी कसरावद बाईपास एवं सैलानी बाईपास के उन्नयन 2 लैंग्वेज पावर शोल्डर हेतु अर्जित की गई है तथा किसानों को मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है किंतु उक्त मौजा राशि से संतुष्ट होकर किसानों द्वारा श्रीमान आर्बिट्रेटर एवं कलेक्टर खरगोन के न्यायालय में अपील प्रस्तुत की है।