नर्मदा वैली एकेडमी में धूमधाम मनाया दीपोत्सव
रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह।काटकूट के निजी विद्यालय नर्मदा वैली एकेडमी में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा पटाखे व फूलझड़ी छोड़कर तथा रंगोली सजाकर इस महोत्सव का आंनद उठाया इस दौरान स्कूल के संचालक दिलीप सोनी विकास शर्मा प्राचार्य अंकिता शर्मा सहित शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ इस त्योहार के उत्सव में शामिल हुए