दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहीं जगह जगह रखी टीन सेट दुकाने,टिकिया ठेला
रिपोर्ट हारून खान क़ुरैशी
नई सराय कस्वे की तीनसेट गुँथी दुकाने किसी न किसी तरह से सुर्खियों में बनी रहती है कभी अतिक्रमण में तो कभी डी.पी खम्बों के पास रखी होने के कारण ,ऐसा ही मामला नई सराय तहसील क़ा है जहाँ कुछ दुकानदार न तो विधुत के खम्बों को देखते ओर न ही डीपी के साथ पॉवर हाऊस को यह अपनी मन मर्जी से कही भी दुकाने संचालित करते देखें जा रहे इन लोगो को यह तक पता नही की कभी कोई अनहोनी होती है तो इसका जवाबदार कौन रहेगा कुछ टीनसेट दुकान संचालकों ने ऐसे पैर फैला रहे जैसे मकड़ी जाल बुनती है
बात करे पॉवर हाउस की तो कुछ दुकानदार तो ऐसे जिनकी टीनसेट गुन्थियो के ऊपर से बड़ी हाइटेंशन 33 केव्ही के साथ 11 केव्ही लाइन निकली है लाइन फाल्ट हो जाने पर दुकानदार दुकान नही छोड़ते
कहाँ कहाँ रखी टीनसेट गुँथी ,दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रण…………….
अशोकनगर जिले की नई सराय इकलौती तहसील है जहाँ अपनी मन मर्जी से कहीं भी टीनसेट गुँथी रख दुकान संचालित करता देखा जा रहा है इन दुकानदारों को कोई भय नही बात करे नईसराय के म्याना मार्ग पर जहाँ एक व्यक्ति के द्वारा बिजली खम्बे को नजर अंदाज कर तीनसेट गुंथी संचालित की जा रही है तो बैकल्पिक बस स्टेण्ड पर बिधुत डीपी के बिलकुल करीब फोटो कॉपी की दुकान संचालित होने के साथ टिकिया का ठेला लगाया लगाया जाता है साथ ही जहाँ से नईसराय तहसील के सभी गांवो को बिधुत सप्लाई की जाती है बिधुत मण्डल की जगह को भी नही छोड़ा बिधुत मण्डल के दोनों छोड़ो को घेरने के साथ बढ़ी लाइन के निचे दुकान लगा कर संचालित की जा रही है
दिखाई नही देता ,प्रतीक्षालय………
नई सराय के वैकल्पिक बस स्टेण्ड पर यात्रियों को एक मात्र बैठने का साधन था यात्री प्रतीक्षालय जिसे भी टीनसेट गुँथी के साथ टीकिया ठेला और विधुत डीपी ने ढक दिया वर्तमान में यात्री प्रतीक्षालय जीर्णोद्धार को तरस रहा है जिसके कारण प्रतीक्षालय दिखाई नही देता प्रतीक्षालय के पास रखी डीपी के कारण लोगो को भय बना रहता है कही कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जवाबदार कौन होगा
इनका कहना है
मुझे पहले पता है एक वार इन सभी दूकानदारों को सूचना के माध्यम से अवगत कराया था , मगर किसी ने ध्यान नही दिया अव आपके द्वारा मुझे सूचना मिल चुकी है में तुरंत नोटिस जारी करवा कर दुकाने को हटवाता हूँ
प्रदीप मगरोलिया, कनिष्ठ यंत्री अधिकारी ,बिधुत मण्डल नई सराय
मुझे आपके द्वारा जानकारी दे दी है में तुरंत सुपरवाइजर प्रदीप जी से बात कर हटवाने की कार्यवाही करवाता हूँ
अरुण गुर्जर नायव तहसीलदार नई सराय